मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवा पखवाड़े के तहत गांव कौल में चलाया सफाई अभियान

जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी सार्वजनिक भवन, रास्ते व पूरे गांवों को प्लास्टिक मुक्त किया...
कैथल के गांव कौल में कैलेंडर बांटते जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर। -हप्र
Advertisement

जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी सार्वजनिक भवन, रास्ते व पूरे गांवों को प्लास्टिक मुक्त किया जाना है। मंगलवार को खंड ढांड की ग्राम पंचायत कौल की सफाई करके इस अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मवीर सिंह कौल द्वारा गांव में डस्टबिन वितरित किए गए। इस संबंध में डस्टबिन के प्रयोग के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सुखे व गीले कचरे को अलग-2 डस्टबिन में डाले। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों को कैलेंडर भी वितरित किए गये। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि दुकान के बाहर डस्टबिन भी रखे। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि हर रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गांव में सफाई अभियान चलाया जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments