मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र अभिमान के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सामूहिक जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है। वे बुधवार को मुख्यमंत्री नायब...
कुरुक्षेत्र में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सफाई अभियान में भाग लेते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा।  -हप्र
Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सामूहिक जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है। वे बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेशानुसार स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सेक्टर-17 के दुकान मालिकों और आम नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, डीएमसी अमन कुमार, एसडीएम शाश्वत सांगवान, नप चेयरमैन माफी ढांडा सहित नप के कर्मचारियों व सैकड़ों लोगों ने इस स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। सुधा ने कहा कि स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जिला में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे। इस पाक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना और विकासात्मक पहलों को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है। सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जगह-जगह पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान सेक्टर 17 में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को जिला में नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newslatest news
Show comments