कलायत में सफाई मुहिम तेज, 25 को चलेगा महाअभियान
‘स्वच्छ हरियाणा-सुंदर हरियाणा’ अभियान के तहत कलायत शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका ने एक ठोस रणनीति बनाई है। इस मुहिम को गति देते हुए 25 सितंबर को एक बड़े सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के सभी वार्डों के लोग और उनके प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। डीएमसी कपिल कुमार के निर्देश पर नगर पालिका सचिव पवन शर्मा ने शुक्रवार को पार्षदों व शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने की, जिसमें कलायत की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपायों पर गहन चर्चा की गई। बैठक के बाद सभी ने मिलकर नगर पालिका परिसर में पौधारोपण भी किया। नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार और सचिव पवन शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 24 अगस्त से 7 नवंबर तक पूरे हरियाणा में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस राज्यव्यापी पहल के तहत कलायत में भी लगातार सफाई का काम जारी है। 25 सितंबर को होने वाला विशेष अभियान इस मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस दिन, सभी पार्षद और उनके प्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों के नागरिकों के साथ मिलकर सफाई करेंगे और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। अंकित जैलदार और सचिव पवन शर्मा ने शहर के सभी पार्षद प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।