पिहोवा में सरस्वती घाट पर चलाया सफाई अभियान
उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा ‘स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र-मेरा अभिमान’ के तहत उपमंडल पिहोवा में सफाई अभियान चलाया गया जो 7 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत शहर के हर स्थान पर सफाई कार्य किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच मंगलवार को सरस्वती घाट पर सफाई कार्य करने के दौरान अपना संदेश दे रहे थे। एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत उपमंडल पिहोवा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मेरा पिहोवा मेरा अभिमान चलाया गया। अभियान के तहत उन्होंने मंगलवार को स्वंय सरस्वती घाट, तहसील परिसर व बार काम्पलेक्स में जाकर नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई का कार्य किया। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आसपास गंदगी एकत्र न होने दें। प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर कूड़ेदान लगाए गए हैं।
इस मौके नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, सहित सभी वार्डों के पार्षद, नगरपालिका सचिव मोहनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पार्षदों की बैठक में उन्होंने पार्षदों को स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड में सबसे ज्यादा साफ-सफाई होगी, उसे विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।