कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने चिल्ड्रन पार्क और विदक्यार झील का औचक निरीक्षण किया और यहां बदहाली देखकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैथल के लोगों का गौरव बढ़ाने वाले ये लोकप्रिय पर्यटन स्थल आज भाजपा शासन की उदासीनता के कारण धूल फांक रहे हैं। भाजपा शासन में कैथल में एक बार फिर विकास के नाम पर लापरवाही की पोल खुल गई है। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने इसे कैथल की सुंदरता पर ग्रहण बताते हुए नगर परिषद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक आदित्य सुरजेवाला ने पार्क और झील की जर्जर स्थिति का जायजा लिया। चिल्ड्रन पार्क में फैली गंदगी, पीने के पानी की भयानक किल्लत, गंदे और जर्जर शौचालय, टूटी-फूटी लाइटें, जर्जर पैदल रास्ते, खराब झूले जैसी समस्याएं तो थी हीं लेकिन विदक्यार झील का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। सफाई और अन्य सुविधाओं का हाल बेहाल है और बच्चे यहां खेलने से डरते हैं, और परिवारों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस शासनकाल में यहां सब कुछ चकाचौंध था। स्वच्छता, सुंदरता और विकास का प्रतीक था लेकिन भाजपा के आने के बाद ये सुविधाएं धूल चाट रही हैं। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और नगर परिषद सरकार पर सीधी चोट की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और नगर परिषद सिर्फ दिखावे के लिए फोटो खिंचवाती है लेकिन विकास के नाम पर कैथल में कोई कार्य नहीं हो रहा। कांग्रेस शासन में कैथल सफाई और विकास के मामले में नंबर वन था, लेकिन आज भाजपा के राज में शहर की चमक फीकी पड़ गई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×