चेयरपर्सन और पार्षदों की खींचातानी में सफाई व्यवस्था ठप
नगरपालिका चेयरपर्सन व पार्षदों के बीच चल रही आपसी खींचातानी में शहर के विकास के साथ सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। आपसी खींचातानी के चलते ही नगरपालिका समय से सफाई का ठेका नहीं छोड़...
Advertisement
नगरपालिका चेयरपर्सन व पार्षदों के बीच चल रही आपसी खींचातानी में शहर के विकास के साथ सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। आपसी खींचातानी के चलते ही नगरपालिका समय से सफाई का ठेका नहीं छोड़ पाई। जानकारी के अनुसार चीका शहर में सफाई का काम देख रहे ठेकेदार का ठेका गत 4 जुलाई को समाप्त हो गया था। ठेका समाप्त होने के चलते लगभग 4 दर्जन सफाई कर्मचारी काम छोड़कर घरों में बैठ गए। पिछले डेढ़ माह से नगरपालिका अपने लगभग 40 अस्थाई कर्मचारियों से ही जैसे तैसे करके सफाई का काम ले रही है। शहर 17 वार्डों के लिए ये कर्मचारी पर्याप्त नहीं है। चीका वासियों ने बताया कि नगरपालिका की लड़ाई का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
हर वार्ड में सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के लिए सफाई दरोगा को बोला गया है। डंपिंग प्वाइंट पर कचरा उठाने के लिए संबंधित ठेकेदार को लिखा जाएगा। सफाई ठेके के लिए उच्च अधिकारियों के पास फाइल भेजी हुई है जैसे ही फाइल पास होकर आएगी, तुरंत ठेकेदार को बोलकर शहर की सफाई करवाई जाएगी।
-जितेंद्र शर्मा, सचिव नगरपालिका चीका
Advertisement
×