मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतंत्रता दिवस पर 3 रंगों से अटा सिटी सेंटर

डबवाली रोड पर करीब सवा 7 एकड़ में श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे मल्टी स्टोरी कॉमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल काॅम्पलेक्स को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सजाया गया। इस मल्टी स्टोरी मार्केट के प्रवेश द्वार को...
सिरसा में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा सिटी सेंटर।  -हप्र
Advertisement

डबवाली रोड पर करीब सवा 7 एकड़ में श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे मल्टी स्टोरी कॉमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल काॅम्पलेक्स को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सजाया गया। इस मल्टी स्टोरी मार्केट के प्रवेश द्वार को 3 रंगों के चुनरी से सजाया गया, जबकि सेल्ज ऑफिस के भीतर रंग-बिरंगे गुब्बारे आने वाले को अपनी ओर आकषित कर रहे थे। श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर माधव जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है। स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिल पाई। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी आह्वान किया। बता दें कि श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा श्रीमत सिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 107 बड़े और 36 छोटे आकार की दुकानें बनाई जानी हैं। शॉपिंग काॅम्पलेक्स के बीच करीब 60 फुट चौड़ी सड़क बनेगी और दोनों ओर दुकानें होगी, जिनके आगे 6-6 फुट के फुटपाथ होंगे। महानगरीय तर्ज पर विकसित की जा रही इस मल्टी स्टोरी मार्केट केंद्र व हरियाणा के विभागों से मंजूरशुदा है। यहां 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा है। इसके अलावा यहां सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, भूकंपरोधी बिल्डिंग, बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। महानगरीय तर्ज पर विकसित की जा रही इस मार्केट की गूंज दूर-दूर तक सुनाई पड़ने लगी है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News