ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीआईए टीम ने दो तस्करों को काबू कर 36.67 ग्राम हेरोइन बरामद की

टोहाना 28 अप्रैल (निस) सीआईए पुलिस टीम ने जमालपुर शेखां से दो युवकों को 36.67 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है जिनकी पहचान बलजीत सिंह व अनिल कुमार निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों...
टोहाना के गांव जमालपुर शेखां के पास हेरोइन सहित काबू किए गए दोनों युवक। -निस
Advertisement
टोहाना 28 अप्रैल (निस)

सीआईए पुलिस टीम ने जमालपुर शेखां से दो युवकों को 36.67 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है जिनकी पहचान बलजीत सिंह व अनिल कुमार निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त दौरान जमालपुर शेखां पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन बेचने का काम करतें है और आज भारी मात्रा में नशा तस्करी करने वाले है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो कुछ ही समय मे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 36.67 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news