हत्या के मामले में सीआईए ने नाबालिग सहित 2 पकड़े
कैथल, 1 जून (हप्र)
गांव बिच्छिया में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एसआई प्रवीन कुमार की टीम ने करते हुए बिच्छिया निवासी 16 वर्षीय किशोर को निरुद्ध करने के अतिरिक्त बिच्छिया निवासी सतपाल उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया।
बिच्छिया निवासी नीलम की शिकायत के अनुसार उनके खेत के पड़ोस में सुरेश व सुखदेव के मकान हैं। सुरेश ने कई बार अपने मकान से बाहर निकलकर खुले में पेशाब किया। इस पर उसके पति कुलविंद्र ने कई बार एतराज किया, जिस पर उसके पति की कई बार आरोपियों साथ कहासुनी भी हुई है। 12 मई को शाम करीब पांच बजे सुरेश कुमार व सुखदेव के लड़के संजीव के साथ उनकी तकरार हुई थी, लेकिन बाद में सभी अपने-अपने घर चले गए। रात में करीब साढ़े आठ बजे सुरेश, संजीव व विक्रम उनके घर पर और बाहर खड़े होकर ऊंची आवाज में ललकारने लगे। संजीव कुमार गेट फांदकर घर में घुस गया और गेट खोल दिया। इसके बाद सभी आरोपी डंडे व लाठियां लेकर उनके घर में घुस गए और उसके पति कुलविंद्र को पीट दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।
घायल कुलविंद्र को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया था, लेकिन उसकी 17 मई तो मौत हो गई। किशोर तथा आरोपी सतपाल उक्त वारदात में शामिल थे। किशोर को अदालत के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया तथा आरोपी सतपाल का एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।