Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चित्रा सरवारा समर्थक दे रहे भाजपा को टक्कर

अम्बाला छावनी नगर परिषद चुनाव

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सुभाष चौहान/हप्र

अम्बाला, 20 फरवरी

Advertisement

अम्बाला सदर नगर परिषद चुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर एक बार फिर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की बजाये आजाद प्रत्याशी चित्रा की टीम टक्कर दे रही है। चित्रा सरवारा ने चुनाव में चेयरपर्सन पद समेत सभी 32 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चित्रा सरवारा ने कहा कि छोटी सरकार कही जाने वाली नगर परिषद में इस बाद बदलाव की आंधी चलेगी। जिस तरह विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें पुरजोर समर्थन दिया था। इसी तरह अब निकाय चुनाव में भी उनके उम्मीदवारों की जीत होगी।

Advertisement

इन वार्डों में उतारे उम्मीदवार

चित्रा सरवारा ने कहा कि उनके उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देकर बड़ी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी आरक्षित सीट से चेयरपर्सन के लिए मनदीप कौर हमारी प्रत्याशी हैं, इसके साथ वार्ड नंबर-1 से रंजीत कुमार सोनू गुज्जर वार्ड नंबर 2 से रुचि चौधरी, वार्ड नंबर 3 से लता रानी, वार्ड नंबर 4 से गीता लोहट, वार्ड नंबर 5 से सुशील कुमार, वार्ड नंबर 6 से संदीप शर्मा दीप्पी, वार्ड नंबर 7 से सुरेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 8 से रोहताश लाल बत्तरा, वार्ड नंबर 9 से सुषमा मनचंदा, वार्ड दस से अश्विनी कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 11 से नीलम कश्यप, वार्ड नंबर 12 से जसविंद्र धीमान, वार्ड नंबर 13 से अंजूबाला, वार्ड नंबर 14 से अंडाला सिंह अंजू सिंह, वार्ड नंबर 15 से निशा परमार, वार्ड नंबर 16 से रमनीत कौर, वार्ड नंबर 17 से पूजा, वार्ड नंबर 18 से राजन कलसी, वार्ड नंबर 19 से जयप्रकाश जेपी, वार्ड नंबर 20 से रजनी रानी, वार्ड नंबर 21 दलबीर सिंह, वार्ड नंबर 22 से सुरेंद्र सिंह आहलुवालिया बंटी, वार्ड नंबर 23 से अमन कुमार, वार्ड नंबर 25 से राहुल सोनकर वीरू, वार्ड नंबर 26 से संजीव शर्मा लवली, वार्ड नंबर 27 से आदित्य गोयल, वार्ड नंबर 28 से मीनाक्षी मनचंदा, वार्ड नंबर 30 से एडवोकेट अनीता सरगोधे, वार्ड नंबर 31 से रेणू बाला, वार्ड नंबर 32 से विभा खन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है। चेयरपर्सन के लिए मनदीप कौर मैदान में है।

Advertisement
×