मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाल महोत्सव : थिएटर प्ले में इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी की टीम प्रथम

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं में बाल भवन यमुनानगर में सातवें दिन भी बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर बांध दिया समां। इस मौके जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिताओं के...
यमुनानगर में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं में बाल भवन यमुनानगर में सातवें दिन भी बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर बांध दिया समां। इस मौके जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिताओं के ग्रुप चार में 15 स्कूलों के ग्यारवीं और बारहवीं के लगभग 245 बच्चों ने रंगोली, थिएटर प्ले, कलश व थाली सजावट, समूह नृत्य और देशभक्ति समूह गायन में भाग लिया।

थिएटर प्ले में इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी की टीम प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की टीम द्वितीय और एसडी पब्लिक स्कूल, मॉडल टाऊन की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। समूह नृत्य में रा.क. व मा वि प्रताप नगर की टीम ने पहला, इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी ने दूसरा और सरस्वती पब्लिक स्कूल कैंप ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में सागर ने पहला, दिव्या ने दूसरा और अंजलि ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisement

थाली सजावट में स्वाति प्रथम, माणिक्य राणा द्वितीय और जसमीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। देशभक्ति समूह गायन में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हुड्डा ने पहला, सरस्वती विद्या मंदिर ने दूसरा और इंडियन पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिताओं में शिक्षक आस्था श्रीवास्तव, अंजू, प्रिंस, सतबीर चौहान, भूपिंदर कौर, निशा शर्मा, तेजपाल व गोबिंद सिंह ने बतौर निर्णायक भूमिका निभाई। मंच संचालन बाल कुंज से पीओ दीपक कुमार मंथन ने किया।

Advertisement
Show comments