ओएसडीएन स्कूल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस
जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के मां-बाप को कहा कि वे अपने...
Advertisement
जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के मां-बाप को कहा कि वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं क्योंकि अगर वे समय नहीं देंगे तो बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्थिति दोनों के लिए सही नहीं है।
कार्यक्रम में बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखने बारे व किसी दुर्घटना से बचने के बारे में नाटक आदि की प्रस्तुति के माध्यम से जाग्रत किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर टीना गर्ग, कविता शर्मा संगीता देवी, सोनू, नीरज कौशिक, सोनम शर्मा, ऊषा रानी, पूनम ठाकुर, कंचन, सुमन व गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

