मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रपति के साथ रक्षाबंधन मनाकर लौटे बच्चों ने साझा किए अनुभव

रक्षाबंधन के अवसर पर अंबाला जिले के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहगढ़ के 3 बच्चों सोहिल कुमार, सुखप्रीत कौर तथा वैष्णवी को अपने अध्यापक प्रमोद कुमार और संपर्क फाउंडेशन की जिला प्रतिनिधि कुमारी पूनम के साथ दिल्ली में राष्ट्रपति...
अम्बाला के राजकीय स्कूलों के छात्र रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति के साथ।-हप्र
Advertisement

रक्षाबंधन के अवसर पर अंबाला जिले के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहगढ़ के 3 बच्चों सोहिल कुमार, सुखप्रीत कौर तथा वैष्णवी को अपने अध्यापक प्रमोद कुमार और संपर्क फाउंडेशन की जिला प्रतिनिधि कुमारी पूनम के साथ दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिला। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने बच्चों से बातचीत की और उनकी प्रतिभा और उत्साह को सराहा। राष्ट्रपति ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहगढ़ के पांचवीं कक्षा के छात्र सोहिल कुमार को रक्षा सूत्र भी बांधा। राष्ट्रपति ने देश भर से राष्ट्रपति भवन पहुंचे सभी बच्चों और अध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।

दिल्ली से अंबाला प्रस्थान करते हुए तीनों बच्चों ने अपने शिक्षक प्रमोद कुमार से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलने की इच्छा जताई तो उनके अध्यापक प्रमोद कुमार उन्हें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलवाने के लिए जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय में पहुंचे जहां बच्चों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा से मुलाकात की और उनसे अपनी राष्ट्रपति भवन यात्रा और राष्ट्रपति से मिलने के अनुभव साझा किये।

Advertisement

Advertisement