जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने ज्वलंत मुद्दों को किया टच
जींद, 27 मार्च (हप्र) : मौलिक शिक्षा विभाग और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को जींद के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पहली से पांचवीं व कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा,रक्तदान विषय पर पेंटिंग में अपना हुनर और कला का जादू दिखाया।
बच्चों को मानसिक तनाव से बचाना है : राजेश वश्ष्ठि
इस मौके पर जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि आजकल बच्चे परीक्षा समय में मानसिक तनाव ले लेते हैं ।बच्चों को मानसिक तनाव से दूर करने और उनमें छिपी प्रतिभा को उभारने और निखारने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में ऐसे विषयों का चयन किया गया, जिनमें बच्चों ने नशा विनाश का कारण है और पर्यावरण की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है, का संदेश अपनी पेंटिंग से दिया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखाया हुनर
सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा, नहीं तो पर्यावरण दूषित होने से हम अनेक बीमारियों से ग्रसित होकर अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाएंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा की पेंटिंग बनाई व किसी भी व्यक्ति का रक्त नालियों व सड़कों पर नहीं बहे, बल्कि किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने में काम आए, इस प्रकार का संदेश बच्चों ने रक्तदान विषय की पेंटिंग बनाकर दिया ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा सबका मन
जींद की डिफेंस कॉलोनी के राजकीय स्कूल जींद, राजकीय स्कूल बेलरखा,राजकीय स्कूल जींद शहर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को सम्मोहित किया। जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वालों व कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अमनदीप, प्रवीण, बलराज का आभार व्यक्त किया और विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में पट्टी अफगान स्कूल के विद्यार्थी का हुआ चयन