ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मॉडल, चार्ट बनाकर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कैथल, 31 मई (हप्र) ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश शुरू होने से एक दिन पहले तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों के लिए एक शिक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का...
कैथल में शनिवार को ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी में भाग लेते बच्चे। -हप्र
Advertisement

कैथल, 31 मई (हप्र)

ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश शुरू होने से एक दिन पहले तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों के लिए एक शिक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रदर्शन किया और विभिन्न विषयों को खेल-खेल में प्रदर्शित किया।

Advertisement

बच्चों ने अपनी कक्षा के समूहों में विभिन्न मॉडल, चार्ट और सृजनात्मक गतिविधियां तैयार की और उन्हें अपने शब्दों में अभिव्यक्त किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और अपने ज्ञान को सांझा करने का अवसर प्रदान करना था। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने बच्चों के कार्यों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु तलवाड़ ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रदर्शन हैं।

उन्होंने कहा कि जब बच्चे अपने हाथों से कोई प्रयोग या परीक्षण करते हैं तो इसके परिणाम दीर्घकालिक होते हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं बल्कि उन्हें सीखने का एक रोचक और आकर्षक तरीका भी प्रदान करती हैं।

इस प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर मिला। यह प्रदर्शनी बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Advertisement