Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानव शृंखला बनाकर बच्चों ने दिखाई देशभक्ति

यमुनानगर (हप्र) : न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सैनिक शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने जहां मानव शृंखला बनाकर देशभक्ति का परिचय दिया। वहीं, बच्चों ने देश के सच्चे राष्ट्रीय प्रहरी बनने की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सैनिक शौर्य दिवस पर मानव शृंखला बनाकर बच्चों ने देश के प्रति देशभक्ति दिखाई। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) :

न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सैनिक शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने जहां मानव शृंखला बनाकर देशभक्ति का परिचय दिया। वहीं, बच्चों ने देश के सच्चे राष्ट्रीय प्रहरी बनने की शपथ भी ली। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने जय हिंद व भारत माता की जय के उद्घोषों से की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवानों ने पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जिस तरह से जवाब दिया है, उससे देश की सेना का पूरे विश्व में परचम लहराया है। उन्होंने सभी बच्चों से देश की एकता, अखंडता व देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखकर हर स्थिति में देश की सेवा हेतु तत्पर रहने का आह्नान किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मानव शृंखला के माध्यम से भारत देश का नक्शा बनाकर सभी को देशभक्ति का परिचय दिया। साथ ही देश सेवा के लिए हर समय तैयार रहने की शपथ ग्रहण करते हुए भारत माता की जय, जय हिंद व जय हिंद की सेना के नारे लगाकर अपने जोश का परिचय दिया।

Advertisement

Advertisement
×