समर कैंप में बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
समालखा, 6 जून (निस)
यामीन इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के चार दिवसीय समर कैंप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पंचवटी कालोनी मे आयोजित समापन समारोह के दौरान अकादमी के बच्चों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। लड़कियों ने जहां सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन किया वहीं लड़कों ने किक व फाइटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनमोहन भड़ाना के मामा सुधीर सरदाना के साथ समालखा डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भव्या शर्मा, अकादमी चेकयरमैन सुरेंद्र सरोहा, संचालक एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच यामीन कोच व सागर ने सयुंक्त रूप से कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
विधायक प्रतिनिधि सुधीर सरदाना ने बच्चों को खेलों के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन की अहम जरूरत है। अकादमी संचालक एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच यामीन ने बताया कि चार दिवसीय समर कैंप मे बच्चों को मार्शल आर्ट के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर कोच सागर, जगदीप सरोहा, मीनाक्षी, नरेश कुमार, रणजीत सिंह,भूपेंद्र,विवेक त्रिपाठी, आदि
मौजूद रहे।