मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सर छोटूराम स्कूल, ढाकल के बच्चे

बाल दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में सर छोटूराम स्कूल, ढाकल के बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन, दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया।...
नरवाना स्थित सर छोटूराम स्कूल, ढाकल के बच्चे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ। -निस
Advertisement

बाल दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में सर छोटूराम स्कूल, ढाकल के बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन, दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया। राष्ट्रपति ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई में लगन, प्रकृति और पर्यावरण की चिंता, और मेहनत व अनुशासन से अपने लक्ष्यों को पाने की प्रेरणा दी।

बच्चों ने राष्ट्रीय मंच पर हरियाणा का नेतृत्व करते हुए अपनी प्रतिभा और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल संचालक कृष्ण शर्मा और जिला प्रशिक्षण आयुक्त नीरज चावला बच्चों के साथ उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कृष्ण कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपति का स्नेह और आशीर्वाद बच्चों के लिए अमूल्य प्रेरणा है। यह पल न केवल बच्चों के लिए, बल्कि पूरे स्कूल और हरियाणा के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement

Advertisement
Show comments