आईजी स्कूल के टैलेंट शो में बच्चों ने मचाया धमाल
कैथल, 31 मई (हप्र)इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट शो के माध्यम से विद्यालय के कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने एक से एक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्टैंड अप कॉमेडी, नृत्य व गायन से अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। नृत्य व स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से विद्यार्थियों ने अनेक शिक्षाप्रद संदेश भी प्रसारित किये। मंच संचालिका गीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान जेबी खुरानिया व प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की व विद्यालय के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का भी जिक्र किया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएं भी दी।