कलायत में बच्चों से कराई जा रही धान की चोरी, महिलाएं बना रहीं मोहरा
कलायत अनाज मंडी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ महिलाएं छोटे बच्चों से धान की चोरी करवा रही हैं। मंडी के व्यापारी पवन कुमार, सुनील और राजेश ने बताया कि महिलाएं बच्चों के झुंड को चोरी के...
Advertisement
कलायत अनाज मंडी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ महिलाएं छोटे बच्चों से धान की चोरी करवा रही हैं। मंडी के व्यापारी पवन कुमार, सुनील और राजेश ने बताया कि महिलाएं बच्चों के झुंड को चोरी के लिए भेजती हैं। बच्चे पॉलिथीन में धान भरकर महिलाओं तक पहुंचाते हैं और वे बोरियों में भरकर अनाज लेकर तुरंत मंडी से गायब हो जाती हैं।व्यापारियों के अनुसार, पिछले कई दिनों से यह सिलसिला लगातार चल रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे धान से भरी पॉलिथीन मौके पर छोड़कर भाग निकले। व्यापारियों का कहना है कि यह गरीबी का फायदा उठाकर बच्चों का दुरुपयोग करने वाला संगठित तरीका लगता है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और बच्चों को चोरी के लिए इस्तेमाल करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
Advertisement
Advertisement
