मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को अमेरिका में मिला सदा का घर

Child with special needs finds forever home in US
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) : महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एवं निजी संस्थान के समन्वित प्रयासों से एक विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को अमेरिका के केंटकी शहर में स्थायी रूप से गोद लिया गया। यह एक प्रेरणादायक और भावनात्मक पल रहा, जो सामाजिक सहभागिता एवं संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई की अधिकारी गरिमा ने बताया कि उक्त बच्चा पिछले लंबे समय से फरीदाबाद स्थित निजी संस्थान की देखरेख में रह रहा था।

संस्थान द्वारा उसकी शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य एवं विशेष देखभाल की व्यवस्था निरंतर की जा रही थी। अब यह बच्चा अंतर्राष्ट्रीय दत्तक प्रक्रिया के माध्यम से केंटकी अमेरिका के एक दंपत्ति द्वारा गोद लिया गया है, जहां उसे सुरक्षित, सम्मानजनक और समुचित देखभाल के साथ जीवन यापन का अवसर प्राप्त होगा।

Advertisement

इस अंतर्राष्ट्रीय दत्तक प्रक्रिया में बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई ने सभी वैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों का संपूर्ण पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ प्रक्रिया को पूर्ण कराया।

गरिमा ने कहा कि यह केवल एक गोद लेने की घटना नहीं, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक नई आशा, अधिकार और अवसर का प्रतीक है। यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि ऐसे बच्चों को भी स्नेह, सम्मान और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए।

 

Advertisement
Tags :
जिला बाल संरक्षण इकाईबाल कल्याण समितिमहिला एवं बाल विकास विभाग
Show comments