परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए मुख्य आयोजक राजकुमार गोयल सम्मानित
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जींद की बैठक शनिवार को प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 7 सितंबर को जींद में आयोजित हुए उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक करार दिया गया।...
Advertisement
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जींद की बैठक शनिवार को प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 7 सितंबर को जींद में आयोजित हुए उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक करार दिया गया। इस सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रधान राजकुमार गोयल को सम्मानित किया।
बैठक में बजरंग गर्ग, सतीश जैन, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, जय भगवान सिंगला, गोपाल जिंदल, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, राजेश गोयल, बजरंग सिंगला, सतीश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि 7 सितंबर के इस सम्मेलन में 17 राज्यों से हजारों अग्रबंधु पहुंचे। विवाह योग्य प्रत्याशियों की संख्या भी 1200 से ज्यादा रही। रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि यह सम्मेलन एक महासम्मेलन साबित हुआ, जो पूरे समाज की एकजुट मेहनत और आपसी सहयोग का परिणाम रहा।
Advertisement
Advertisement