मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास रैली में मुख्यमंत्री देंगे विकास परियोजनाओं के नायाब तोहफे : बेदी

कैबिनेट मंत्री ने सुंदरपुरा व फुलिया खुर्द में 4 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
नरवाना के गांव सुन्दरपुरा में जनरल चौपाल का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी।  -निस
Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह सरकार किसान, गांव, मजदूर और गरीब की सरकार है। बिना खर्ची-बिना पर्ची, 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने व माइनर की आखिरी टेल तक पहुंचाने की सरकार है। किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदकर 24 घंटों में खरीद की अदायगी की जा रही है। फसल खराबे पर 12 से 25 हजार रुपये तक मुआवजा किसानों के खातों में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान के खातों में दो-दो हजार रुपये डाले जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के फुलियां खुर्द और सुंदरपुरा गांवों में धन्यवादी दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने दोनों गांवों की लगभग 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इनमें गांव फुलिया खुर्द में गकरीब 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य शामिल हैं, जिनमें वाटर टैंक व सुले माइनर से टैंक तक पाइपलाइन, कस्तूरबा गांधी एवं प्राइमरी स्कूल में शेड का निर्माण, ग्रिल व स्कूल में रास्ते, स्वागत द्वार, शहीद भगत सिंह पार्क में गेट, ग्रिल व ब्लॉक लगवाने, दादा खेड़ा के रास्तों पर गेट, गांव के दोनों तालाबों में गऊघाट, गांव के गंदे पानी की निकासी के नाले, गांव की मुख्य गलियां, गांव की फिरनी पर सौर ऊर्जा की लाइट, विभिन्न खेतों के रास्ते, चमार चौपाल का नवीनीकरण, बीसी, वाल्मीकि चौपाल व ग्राम सचिवालय का निर्माण, सामान्य चौपाल की रिपेयर इत्यादि शामिल हैं। मंत्री ने 56 लाख रुपये से निर्मित गांव की फिरनी का उद्घाटन भी किया। मंत्री ने गांव सुंदरपुरा में एससी चौपाल का उद्घाटन किया और सामान्य चौपाल, वेलकम गेट और गांव में बनने वाले पार्क का शिलान्यास भी किया।

ग्राम पंचायत सुंदरपुरा द्वारा रखी गई मांगों में सामुदायिक केंद्र, तालाब में पानी का कनेक्शन धर्मगढ़ माइनर से जोड़ा जाए, तालाब में घाट का निर्माण, तालाब का फाइव पाउंड सिस्टम के साथ खेतों के लिए पाइपलाइन, खेतों के रास्ते व गांव की मुख्य गलियों को पक्का करना, लगभग 6.5 एकड़ में बने खेल स्टेडियम को सरकार के अधीन करना व स्टेडियम में जिला हॉल का निर्माण करवाना, वाल्मीकि मंदिर की चारदीवारी और एक हॉल, पीने के पानी का कनेक्शन बड़नपुर हेड से जोड़ना समेत गांव में आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने इत्यादि मांगों शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि सुंदरपुरा और बड़नपुर को तहसील उचाना से हटाकर नरवाना तहसील में जोड़ा गया, जिससे ग्रामीणों को अंत्योदय सरल केंद्र के सभी कार्य एक या दो किलोमीटर की दूरी पर ही सुविधा मिल रही है।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आगामी 17 अगस्त को नरवाना मेला मंडी ग्राउंड होने वाली ऐतिहासिक विकास रैली में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि विकास रैली में मुख्यमंत्री सैनी नरवाना को विकास परियाेजनाओं के नायब तोहफे देंगे। मंत्री उन्होंने कहा कि यह अभी तक विधानसभा में हुई रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। मौके पर सरपंच फुलियां खुर्द सुमित्रा देवी, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश बांगड, ओम प्रकाश थुआ, शशीकांत शर्मा, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, विशाल मिर्धा, नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news