मुख्यमंत्री कल सिरसा में 138 गोशालाओं को देंगे अनुदान राशि
गौशाला सिरसा में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा की गोशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार शाम को होगा, जिसमें जिले के 138 गोशालाओं के प्रतिनिधियों मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डाॅ. प्रेम सिंह व उपनिदेशक सिरसा डाॅ. सुखविंदर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार गोशाला में तैयारियों का जायजा लिया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग कमेटी बनाई। गौशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले की 138 गौशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कमेटी के सदस्य डाॅ. बृजलाल जांगड़ा ने बताया कि महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को गौशाला प्रबंधक कमेटी से भी विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा में शनिवार रात्रि को प्रवास करेंगे। इसके पश्चात रविवार प्रात: डबवाली में नशे के खिलाफ होने वाले मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन में अब तक 50 हजार से अधिक युवा ऑनलाइन आवदेन कर चुके हैं।