मंडियों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनें मुख्यमंत्री : बहादुर मेहला
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने हरियाणा की मंडियों में हजारों करोड़ रुपए का धान घोटाला होने के आरोप लगाए हैं। यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मैहला बलड़ी ने कहा कि सरकार की ओर से 10 से 11 हजार करोड़ रुपए...
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने हरियाणा की मंडियों में हजारों करोड़ रुपए का धान घोटाला होने के आरोप लगाए हैं। यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मैहला बलड़ी ने कहा कि सरकार की ओर से 10 से 11 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, इसमें से 30 से 40 प्रतिशत पैसा बड़े अधिकारी हड़प गए हैं। इस घोटाले में राइस मिलर, खरीद एजेंसी और मार्केट कमेटी के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि घोटाले का खुलासा करने के लिए उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच करे तो ज्यादा बेहतर होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मंडियों का दौरा कर किसानों से मिलना चाहिए ताकि उनके समक्ष किसान अपनी बात रख सकें।
बहादुर मेहला ने आरोप लगाते हुए कहा कि करनाल की मंडी में भी बड़ा घोटाला हुआ है। करनाल के किसानों का धान मंडी में भरा पड़ा है। राइस मिलर और अधिकारी मिलकर यूपी का धान खरीद रहे हैं। फर्जी गेट पास धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 72 घंटे में किसानों को पेमेंट भुगतान का वादा किया था। क्या सीएम यह वादा भूल गए हैं।

