ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेलिकॉप्टर से उतरें मुख्यमंत्री और मंडियों की हकीकत देखें: सुरजेवाला

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 21 अप्रैल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को ढांड में किसान, आढ़ती और मजदूर वर्ग से सीधा संवाद किया और प्रदेश की मंडियों में चल रही अव्यवस्था, गेहूं उठान में देरी...
ढांड में सोमवार को रामचंद्र गुर्जर के प्रतिष्ठान पर आढ़तियों से रूबरू सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 21 अप्रैल

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को ढांड में किसान, आढ़ती और मजदूर वर्ग से सीधा संवाद किया और प्रदेश की मंडियों में चल रही अव्यवस्था, गेहूं उठान में देरी और भुगतान संकट को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान सरकार का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। हाल ही में प्रदेश में आगजनी की घटनाओं में बर्बाद हुई फसलों पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए, जबकि जिनके मवेशी झुलसे या मरे हैं उन्हें 2 लाख रुपये तथा जिनके घर जले हैं उन्हें स्थिति का आकलन कर समुचित मुआवजा प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि केवल हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने से कुछ नहीं होगा। मुख्यमंत्री को जमीन पर उतरकर मंडियों और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए, तभी उन्हें किसानों की असल तकलीफ का एहसास होगा। इस अवसर पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसानों की उपज की खरीद तो एक अप्रैल से शुरू कर दी गई, लेकिन गेहूं उठान के टेंडर 10 अप्रैल को जारी किए गए। जब तक मंडी से फसल का उठान नहीं होगा, तब तक किसानों के खाते में पेमेंट नहीं आएगी, जिससे अन्नदाता आर्थिक व मानसिक संकट में घिरा हुआ है। सुरजेवाला ने आढ़ती वर्ग की भी चिंता जाहिर की और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आढ़तियों को ढ़ाई प्रतिशत आढ़त दी जाती थी और लाइसेंस नवीनीकरण में कोई दिक्कत नहीं दी जाती थी, जबकि मौजूदा सरकार ने न केवल लाइसेंस रिन्यूअल प्रक्रिया को जटिल बनाया है बल्कि इसकी फीस में भी अनुचित बढ़ोतरी की है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर, सुरेश रोड़, दर्शन खनौदा, पीएल. भारद्वाज, पूर्व मंडी प्रधान नरेश सहारण, गुलाब पाबला, जितेंद्र गोयल पोला, राजेंद्र गुर्जर, रणधीर सिंह भल्ला, रमेश गुर्जर, नसीब सिंह जडौला, सुरेश खनौदा सहित क्षेत्र के अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

सीएम को दी खुले मंच पर बहस की चुनौती

सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वे प्रदेश के मुद्दों पर कहीं भी, कभी भी आमने-सामने की बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने टोल टैक्स की मनमानी बढ़ोत्तरी पर भी सवाल उठाया और इसकी स्पष्ट समय-सीमा तय करने की मांग की।

 

Advertisement