मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री सैनी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया पूरा : ढांडा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनावों के दौरान सरकार के संकल्प पत्र में शामिल महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा पूरा कर दिया है। इस योजना का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की...
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनावों के दौरान सरकार के संकल्प पत्र में शामिल महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा पूरा कर दिया है। इस योजना का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को होगा। मंत्री ढांडा ने कहा कि योजना का लाभ 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी महिलाओं (विवाहित और अविवाहित) को मिलेगा। योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित आवेदिका का या विवाहित आवेदिका के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से निवासी होना आवश्यक होगा। योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यदि एक परिवार में 3 पात्र महिलाएं हैं, तो उन तीनों महिलाओं को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही ऐसी 9 योजनाओं नामत: वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता और लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता, विधवा और अविवाहित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, पदम पुरस्कार सम्मानित के लिए हरियाणा गौरव सम्मान सहायता, जिनमें आवेदिकाओं को पहले से ही अधिक राशि की पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

लाडो लक्ष्मी योजना 25 से होगी शुरू : कृष्ण बेदी

नरवाना (निस) : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक महिला को किए 2100 रुपये देने की योजना का वायदा आज भाजपा सरकार ने पूरा कर दिया है। बेदी ने कहा कि बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट की बैठक में फैसला लेकर योजना का लागू कर दिया है और आगामी 25 सितंबर से योजना का लाभ देने की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments