मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री नायब सैनी नूंह में करेंगे 40 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि
सीएम नायब सिंह सैनी। -फाइल चित्र
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 14 अक्टूबर 2025 को नूंह जिले में आयोजित राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे जिले में 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 13 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जीएमएसएसएसएस तावडू, नगीना और फिरोजपुर झिरका में बने नए स्कूल भवनों का उद्घाटन किया जाएगा, जिन पर प्रत्येक भवन पर लगभग 339.74 लाख रुपये की लागत आई है।

Advertisement

इसके अलावा 197.80 लाख रुपये की लागत से 40 स्कूलों में इंटरएक्टिव डिजिटल बोर्ड्स की स्थापना का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, 218.00 लाख रुपये की लागत से 41 स्कूलों में खेल मैदानों के विकास कार्य भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी मेवात विकास एजेंसी के सीईओ भवन के निर्माण की नींव रखेंगे

मुख्यमंत्री 224.86 लाख रुपये की लागत से मेवात विकास एजेंसी के सीईओ निवास भवन के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 17 सरकारी स्कूलों में 120.36 लाख रुपये की लागत से ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट्स की स्थापना की जाएगी।

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिवंगत IGP वाई पूरन कुमार के घर जाकर परिवार से जताया शोक

जिले के 17 पीएचसी और 6 सीएचसी में 533.68 लाख रुपये की लागत से ग्रिड-बैटरी हाइब्रिड सोलर प्लांट्स (10 केवीए व 15 केवीए) लगाए जाएंगे। साथ ही 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों में लाइब्रेरी भवनों के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिन पर 303.77 लाख रुपये व्यय होंगे।

फिरोजपुर झिरका, शाहपुर नागली और कामेड़ा में स्पोर्ट्स स्टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए 150.51 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री 1545.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला पुस्तकालय कम एक्सीलेंस सेंटर, नूंह के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मढ़ी में मेवात क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एनईईटी व आईआईटी-जेईई कोचिंग सेंटर का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस कोचिंग सेंटर पर वित्त वर्ष 2025-26 में 1.5 करोड़ रुपये, और आगामी दो वर्षों तक प्रति वर्ष 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन विकास कार्यों से नूंह जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद है।

 

सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

Advertisement
Tags :
नूंहमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीमुख्यमंत्री नायब सैनी
Show comments