रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया अटल पार्क का शिलान्यास
Chief Minister Nayab Saini laid the foundation stone of Atal Park
एस.अग्निहोत्री/ हप्र/ पंचकूला 6 अप्रैल : रामनवमी के पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में अटल पार्क का शिलान्यास किया। रविवार को सीएम ने पंचकूला वासियों को दो बेहतरीन सौगात देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी काम्प्लेक्स सेक्टर- एक में रविवार को अटल चौक व अटल पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया।
16 करोड़ की राशि खर्च होगी
अटल चौक व पार्क पर लगभग 16 करोड़ की राशि खर्च होगी। अटल चौक माता मनसा देवी काम्प्लेक्स से सुखना लेक जाने वाले मार्ग पर बनाया जा रहा है। इस चौक का कुल 40 फीट का डायमीटर होगा। चौक को भव्य बनाने के लिए फव्वारे व लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा चौक के मध्य में धौलपुर पत्थर का कमल का फूल बनाया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 46.50 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।
2.25 एकड़ भूमि पर बनेगा अटल पार्क
इसी प्रकार 2.25 एकड़ भूमि पर अटल पार्क भी बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास आज मुख्यमंत्री ने किया। पार्क को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर कुल 15 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी और यह पार्क लगभग 9 माह में बनाकर तैयार हो जाएगा। पार्क के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की धातु से बनी बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके अलावा पार्क में 13 विभिन्न तरह की वाटिकाएं भी बनाई जाएंगी, जिनमें वन्य जीव वाटिका, सुगंध वाटिका, आयुर्वेदिक वाटिका, सांस्कृतिक वाटिका, कलाकृति वाटिका, विज्ञान वाटिका आदि शामिल हैं।
पार्क के शिलान्यास के मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सूचना और जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।