मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री ने बुधवार को पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रकों को अलग-अलग जिलों के लिए भेजा गया है। ट्रकों में दाल, चावल, पानी, रस, आचार, मेडिकल किट, मच्छरदानी, तिरपाल, पशुओं के लिए हरा चारा, चौकर सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर को हरियाणा प्रदेश की तरफ से तुरंत 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरियाणा के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, समितियों के सहयोग से राहत सामग्री भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो भी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हैं, ऐसे क्षेत्रों के नागरिकों व किसानों को सरकार मुआवजा देने का काम कर रही है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ है, प्रभावित नागरिक इस पोर्टल पर अपना आवेदन करें। अब तक जलभराव से प्रभावित 5786 गांवों के 3 लाख 24 हजार 583 किसानों ने 19 लाख 22 हजार 617 एकड़ के खराबे का पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मृत्यु होने पर उस परिवार को तुरंत 4 लाख रुपए की राशि सहायता के तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की हानि होने पर मुआवजा निर्धारित किया गया है।
विभिन्न संस्थाएं आयी आगे
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा, बर्फानी सेवा मंडल, स्थानेश्वर महादेव मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, वैश्व अग्रवाल सभा, फिनिक्स क्लब, रिलायंस क्लब, रोटरी क्लब, एसडी गर्ल्स स्कूल, पिपली अनाज मंडी, थानेसर अनाज मंडी, लाडवा अनाज मंडी सहित जिला की सभी मंडियों, शुभकर्मन ट्रस्ट, एम3एम फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं ने राहत सामग्री दी है।