मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडवा के 72 टीबी मरीजों को लिया गोद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यदि एक-एक सक्षम नागरिक द्वारा निक्षय मित्र बनकर एक-एक टीबी के मरीज को पोषण आहार किट देने के लिए गोद लिया जाए, तो प्रदेश से टीबी को खत्म किया जा सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान का सपना साकार होगा। जब टीबी मुक्त लाडवा होगा, तब टीबी मुक्त हरियाणा होगा और तभी टीबी मुक्त भारत हो जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र के 72 टीबी मरीजों को गोद लिया। लाडवा की रामकुंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी मरीजों को पौष्टिक पोषण आहार की पहली किट वितरित की। मुख्यमंत्री द्वारा अगले 6 महीनों तक प्रत्येक मरीज को पौष्टिक आहार किट पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा टीवी के मरीजों की गांव गांव जाकर जांच की जाती है जो जांच में टीबी रोग से ग्रस्त पाया जाता है उसकी सरकार द्वारा मुफ्त में इलाज प्रदान किया जाता है इसके अलावा टीबी के मरीजों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिमा 1000 रुपए छह महीने तक मरीज के खातों में भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों के लिए वित्तीय सहायता में वृद्धि और सामाजिक सहायता पहल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घरेलू संपर्कों को शामिल करना शामिल है।
सीएम ने सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि रविवार को हिसार से सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रादेशिक उत्थान योजना के तहत करोड़ों रुपए जारी किए जाएंगे। जिलों के साथ उप मंडलों और गांव को जोड़ने वाली सड़कों का नव निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवाला राम कुंडी में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन से संबंधित 82, पुलिस से संबंधित 20 और करीब 30 शिकायत चंडीगढ़ से संबंधित आई।