मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाडवा के लोगों को सीएम सिटी की हर सुविधा मुहैया करवा रहे मुख्यमंत्री : सुमन

राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष ने गांव धनानी में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
बाबैन में राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी का स्वागत करते कार्यकर्ता। - निस
Advertisement

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा के लोगों को सीएम सिटी की हर सुविधा मुहैया करवाने में जुटे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गत दिनों लाडवा विधानसभा के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणाएं की। इनमें एचएसवीपी का सेक्टर बनाने, सीएचसी को अपग्रेड कर 50 बेड का अस्पताल बनने, नगर परिषद के नये भवन, सामुदायिक केंद्र, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबेडकर भवन के निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी। अब तक लाडवा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों को किया जा चुका है।

सुमन सैनी बुधवार को विधानसभा लाडवा के गांव धनानी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणाओं में लाडवा विधानसभा के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है। गांव रामशरण माजरा में राजकीय महाविद्यालय बनाया जाएगा। लाडवा शहर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, 6.50 करोड़ रुपये से नगर पालिका भवन, इन्द्री रोड पर 7 करोड़ से सामुदायिक भवन और 2.75 करोड़ रुपये से अंबेडकर भवन का निर्माण करवाने की घोषणाएं महत्वपूर्ण हैं। लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 से बढ़ाकर 50 बेड तक अपग्रेड किया जाएगा। इसी तरह लाडवा शहर में भूमि चिन्हित करके एचएसवीपी का एक सेक्टर तैयार किया जाएगा।

Advertisement

उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को गति देने के लिए 16.50 करोड़ रुपये के 6 प्रोजेक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं। इनमें गांव सिरसमा और गांव बजीदपुर में नलकूल व पेयजल पाइपलाइन, गांव गजलान में पेयजल पाइपलाइन, करनाल-रम्बा-इन्द्री-लाडवा-शाहबाद सड़क के विधानसभा लाडवा क्षेत्र के अधीन आने वाले सड़क का सुदृढ़ीकरण और अनाज मंडी बाबैन की विशेष मुरम्मत कार्य का उद्घाटन शामिल हैं। इसके अलावा गांव किशनपुरा में पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास शामिल है। इस मौके पर मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, सुख श्याम सरपंच, अनिल टाटकी, नरेंद्र सैनी कलाल माजरा, रिंकू कश्यप व रीना सैनी मौजूद रहे।

 

विधानसभा के 38 गांवों में 17.01 करोड़ से डलेगी डीआई पाइपलाइन

सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के 38 गांवों में 17.01 करोड़ रुपये से डीआई पाइपलाइन डलवाने की मांग को स्वीकृति दी। गांव पिपली, बीर पिपली व आस पास के रिहायशी कॉलोनियों में 22.47 करोड़ रुपये से सीवरेज पाइपलाइन डालने की घोषणा की। साथ ही हलके के गांवों में 5 करोड़ रुपये से विकास कार्यों और गांवों की फिरनियों को पक्का करवाने के लिए 5 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के 23 सूचीबद्ध विकास कार्यों के लिए 7.40 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। बाबैन और रामशरण माजरा, उमरी और डेरू माजरा को मिलकर दोनों जगहों को महाग्राम योजना में शामिल करते हुए सीवरेज योजना व एसटीपी का निर्माण करवा जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की 186.13 किलोमीटर की 82 सड़कों का रख रखाव, 117.02 किलोमीटर की 30 सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा करने और 37.46 किलोमीटर की 9 सड़कों की 10.20 करोड़ से स्पेशल रिपेयर का कार्य करवाने की घोषणा की गई।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments