मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैठक में कांग्रेस सांसदों को नहीं बुलाते मुख्यमंत्री : वरुण मुलाना

अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर बोला हमला यमुनानगर पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के सांसदों की बैठक बुलाते हैं उसमें सिर्फ भाजपा के सांसदों...
यमुनानगर में साढ़ौरा के पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते सांसद वरुण मुलाना। -हप्र
Advertisement

अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर बोला हमला

यमुनानगर पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के सांसदों की बैठक बुलाते हैं उसमें सिर्फ भाजपा के सांसदों को ही बुलाते हैं, जबकि नियम मुताबिक इसमें सभी सांसदों को बुलाया जाना चाहिए। यमुनानगर के साढौरा से पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी के निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि वह यमुनानगर, जगाधरी और साढौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 करोड़ के विकास कार्य सरकार को बनाने के लिए निवेदन कर चुके हैं लेकिन एक भी काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर से चंडीगढ़ वाया साढौरा-नारायणगढ़ रेल लाइन के लिए दो बार सवाल लगाया गया, लेकिन उसका सही तरीके से जवाब नहीं मिला। लेकिन वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते रहेंगे।

वरुण मौलाना ने यमुनानगर अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने यहां किसानों की बातें सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पोर्टल में उलझाकर किसानों का नुकसान कर रही है। खरीद नहीं हो रही जिससे किसान परेशान है।

Advertisement

Advertisement
Show comments