बैठक में कांग्रेस सांसदों को नहीं बुलाते मुख्यमंत्री : वरुण मुलाना
अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर बोला हमला
यमुनानगर पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के सांसदों की बैठक बुलाते हैं उसमें सिर्फ भाजपा के सांसदों को ही बुलाते हैं, जबकि नियम मुताबिक इसमें सभी सांसदों को बुलाया जाना चाहिए। यमुनानगर के साढौरा से पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी के निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि वह यमुनानगर, जगाधरी और साढौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 करोड़ के विकास कार्य सरकार को बनाने के लिए निवेदन कर चुके हैं लेकिन एक भी काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर से चंडीगढ़ वाया साढौरा-नारायणगढ़ रेल लाइन के लिए दो बार सवाल लगाया गया, लेकिन उसका सही तरीके से जवाब नहीं मिला। लेकिन वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते रहेंगे।
वरुण मौलाना ने यमुनानगर अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने यहां किसानों की बातें सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पोर्टल में उलझाकर किसानों का नुकसान कर रही है। खरीद नहीं हो रही जिससे किसान परेशान है।