कोल्ड स्टोर मालिकों की मांगें मानने पर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री सम्मानित
शाहाबाद मारकंडा, 2 अप्रैल (निस)
कृषि उद्योग को संरक्षण व बढ़ावा देने के लिए हरियाणा स्टेट कोल्ड स्टारेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव राज सेठी के नेतृत्व में 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को सम्मानित किया।
बलदेव सेठी ने बताया कि सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 70 हजार रुपए प्रति कोल्ड स्टोर एकमुुश्त मार्किट फीस लगा दी थी। छोटे व मध्यमवर्गीय कारखानादारों पर यह वज्रपात के समान था। सरकार ने उद्योग की समस्या को गंभीरता से लिया और अपने पुनर्निणय लेते हुए 70 हजार एकमुश्त की बजाए सरकार के पूर्व निर्णय को स्लैब सिस्टम में बदल दिया। अब यह 2 हजार टन क्षमता वाले पर 35 हजार रुपए, 2 हजार से 5 हजार टन क्षमता वाले स्टोरों पर 55 हजार रुपए तथा 5 हजार टन से ऊपर क्षमता वालों पर 70 हजार रुपए मार्किट फीस देनी होगी। इससे सरकार ने छोटे व मध्यमवर्गीय कारोबारियों को भारी राहत दी है।
बलदेव राज सेठी ने आशा जताई है कि कृषि, उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार इसी प्रकार सकारात्मक निर्णय लेती रहेगी ताकि कृषि उद्योग, व्यापार फले फूले। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य की आर्थिक, कृषि प्रगति में भरपूर सहयोग का भी
आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अनेक आई.ए.एस. अधिकारी साकेत कुमार, राजा शेखर वुंडरू, मुकेश आहुजा, सुनील शर्मा, राजीव चौधरी भी मौजूद थे। इस प्रतिनिधिमंडल में तरलोचन सिंह हांडा, अतुल ग्रोवर चीका, विक्की व चंद्रशेखर ईस्माईलाबाद, लेखराज गुलाटी साहा, मलकीत सिंह साढौरा, अशोक कालड़ा व वीरेंद्र पपलानी, यशपाल छाबड़ा, विजय गोयल व पिंका लाडवा भी मौजूद थे।