Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्य अभियंता ने जांचीं जल निकासी व एसटीपी प्रणालियां

कैथल, 20 मई (हप्र) हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय से पहुंचे मुख्य अभियंता राजीव बातिश ने कैथल शहर में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख जल निकासी व सीवरेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसका...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में मंगलवार को एसटीपी प्रणालियों का निरीक्षण करते मुख्य अभियंता राजीव बातिश। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 मई (हप्र)

हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय से पहुंचे मुख्य अभियंता राजीव बातिश ने कैथल शहर में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख जल निकासी व सीवरेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य मानसून से पहले सभी महत्वपूर्ण अधोसंरचनाओं की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान राजीव बातिश ने पंपिंग क्षमताओं, ग्रैविटी फ्लो सिस्टम, स्टॉर्म वॉटर चैनलों की सफाई, रिटेंशन वॉल्स की स्थिति, इलेक्ट्रो-मैकैनिकल उपकरणों की कार्यशीलता और जनरेटर बैकअप व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के अंतर्गत शामिल प्रमुख स्थलों में अमीन ट्रेन डिस्पोजल, मंडी डिस्पोजल स्टेशन, फ्रांसवाला रोड डिस्पोजल, मानस रोड डिस्पोजल, मानस रोड स्थित 10 एमडीएल क्षमता का एमबीबीआर आधारित एसटीपी, पार्क रोड डिस्पोजल शामिल हैं। मानस रोड स्थित एसटीपी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए राजीव बातिश ने तकनीक की विशेषताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अधिक प्रवाह को प्रोसेस करने में सक्षम है और मानसून के दौरान आने वाले सीवरेज लोड को प्रभावी ढंग से संभाल सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एरेशन सिस्टम और स्लज रिटेंशन टाइम की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

इस मौके पर कृष्ण कुमार गिल अधीक्षक अभियंता, विकास बालियान कार्यकारी अभियंता, गोपाल वेद उपमंडल अभियंता, दीपक कुमार जिला सलाहकार, आकाश सैनी कनिष्ठ अभियंता, और राहुल शर्मा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश

मुख्य अभियंता ने कैथल नगर में एक समर्पित बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए, जो रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, फील्ड टीमों के बीच समन्वय और नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निवारण में मदद करेगा।

पर्यावरण के लिए प्रेरक पहल ‘एक पौधा मां के नाम’

मानस रोड एसटीपी परिसर में निरीक्षण के दौरान राजीव बातिश ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा रोपित किया। यह पौधा उन्होंने अपनी माता की स्मृति और सम्मान में लगाया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा से जुड़ने और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

Advertisement
×