प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया छठी पर्व
बूड़िया स्थित प्राचीन श्री ठाकुरद्वारा राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक ने ठाकुर जी के मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर सेवक राकेश सिंगला ने जानकारी दी कि श्री ठाकुरद्वारा राधा-कृष्ण मंदिर बूड़िया का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के छह दिन बाद यहां हर वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की छठी का आयोजन परंपरागत ढंग से होता है। कार्यक्रम में ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किया जाता है और इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है और इसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर भक्ति भाव और उल्लास से गूंजता रहा।