Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जुलाई के पहले शनिवार को स्कूलों में मनाया जाएगा चेस डे

पानीपत, 5 जुलाई (वाप्र) प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं तार्किक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि हर वर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 5 जुलाई (वाप्र)

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं तार्किक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि हर वर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में ‘चेस डे’ (शतरंज दिवस) मनाया जाएगा। इस पहल की शुरुआत शनिवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय (जीएमएस) कचरौली, से की गई। इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ शनिवार को प्रदेशभर के स्कूलों में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा विभाग, के अतिरिक्त निदेशक सुनील बजाज ने की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विद्यालय परिसर में विशाल शतरंज बोर्ड पर प्रथम चाल चलकर चेस डे’ का औपचारिक उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं बल्कि बुद्धि, धैर्य, योजना, निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान कौशल को विकसित करने का सशक्त माध्यम है। इस मौके पर हरियाणा चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की इस महत्वकांक्षी योजना में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने कहा की यदि इसके लिए प्रशिक्षकों एवं सामान और किट की आवशयकता होगी तो वह उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जैसे–समानांतर शतरंज मुकाबले राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने विद्यालय के विद्यार्थियों से एक साथ शतरंज खेला और कक्षा-स्तरीय प्रतियोगिताएं प्राथमिक व उच्च कक्षाओं के बीच रोचक शतरंज स्पर्धाएं भी करवाई गईं।

Advertisement

Advertisement
×