ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चीका के छात्रों ने इंग्लिश ओलंपियाड में दिखाई प्रतिभा

गुहला चीका (निस) एडिनो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए द इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल चीका के छात्रों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य...
चीका में इंग्लिश ओलंपियाड में विजेता छात्रों को सम्मानित करती स्कूल प्रधानाचार्य। -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस)

एडिनो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए द इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल चीका के छात्रों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में जश्नप्रीत कौर, आदित, हरमन, युवरीत कौर, काव्या, प्रभनूर कौर, एकनूर, निर्माण नवरीत कौर, समर, मनसीरत व यश्वी काजल ने स्वर्ण पदक जीते व तक्ष शर्मा, आरुष जिंदल, रक्षित, यशिका गर्ग, आदविक गोयल, तन्मय पुनिया, निविध गोयल व सीरत पुनिया ने रजत पदक अपने नाम किए। इसी प्रकार से नवरूप कौर, तनवी, जसकीरत व शगन ने कांस्य पदक प्राप्त किए है। शाइना सिंगला, किआरा, अर्पिता और सारिका ने मेरिट में स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। मंगलवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement