हॉकी चैंपियनशिप में छाये चीका के खिलाड़ी
गुहला चीका ( निस ) : सब जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी खेल नर्सरी चीका के दो खिलाड़ियों आयुष गागट व अंकुश यादव ने एकेडमी का नाम रोशन किया है। हाकी खेल नर्सरी चीका के कोच नरेश कुमार जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा हॉकी एसोसिएशन द्वारा 19 जून से 23 जून तक जींद जिले के नरवाना में सब जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला कैथल की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में फरीदाबाद की टीम को 2-1 से मात दी। सेमीफाइनल मैच में कैथल की टीम ने कुरुक्षेत्र साई हॉस्टल की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मैच में कैथल की टीम ने जींद की टीम को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। कोच नरेश कुमार ने बताया कि कैथल की टीम में खेल रहे हाकी खेल नर्सरी चीका के दो खिलाडिय़ों आयुष गागट व अंकुश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा की है।