चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी : वर्षों से टेल पर पानी की कमी, सिंचाई विभाग व किसान आमने-सामने
चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी की टेल लाइन पर पानी की लगातार कमी को लेकर सिंचाई विभाग और चौटाला गांव के किसान आमने-सामने हैं। बृहस्पतिवार को डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी के स्तर को लेकर किसानों और नहरी विभाग के बेलदार जोगिंदर के बीच तीखी बहस हुई। सिंचाई विभाग ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। दो मोघों के किसानों ने विरोधस्वरूप टेल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ सुनील गोयल का आरोप है कि किसानों ने बेलदार जोगिन्द्र की बाइक की चाबी छीन ली और उसे घुटनों के बल बैठाकर अपमानित किया।
धरनारत किसानों दया राम उलानिया व राकेश फगोड़िया का कहना है कि बेलदार ने पानी का स्तर सात हिस्से बताया, जबकि हकीकत में केवल 2 से 3 हिस्से ही टेल तक पानी पहुंच रहा था। मौके पर मौजूद किसानों ने बेलदार सवाल किया कि वह सरकार को पानी की गलत रिपोर्ट भेज रहा है। जिसके बाद दोनों पक्षों में तल्खी हो गयी। जिसके बाद बेलदार वहां बाइक छोड़ कर चला गया व पुलिस को बुला लाया। दया राम उलानिया ने विभाग के डंडा आधारित पैमायश यंत्र को फर्जी बताया व बाइक की चाबी छीनने घुटनों के बल बैठाने के आरोप निराधार बताया।
बाद में मामला गर्माने पर पुलिस व सिंचाई विभाग के एसडीओ सुनील गोयल की मौजूदगी में चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी में किसानों ने पानी स्तर को मापा, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटरी में मात्र 4.5 हिस्से पानी मिला। इस दौरान किसान की अधिकारी से ‘तूं-तडाक’ भी हुई। एसडीओ ने मौके पर माना कि पानी 10 हिस्से पानी होना चाहिए। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि जब तक चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी की टेल व दो मोघों तक पूरा पानी नहीं पहुंचता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। बता दें कि करीब 2 वर्षों से टेल तक नहरी पानी नहीं पहुंच रहा, जिसके कारण चौटाला और आसपास की दर्जनों ढाणियों को पीने तक पानी नहीं पहुंच रहा। लोग मजबूरी में पड़ोसी राज्य राजस्थान से महंगे दामों पर पानी खरीदने को विवश हैं। 26 अगस्त को डबवाली में एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन देने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ। सिंचाई विभाग के एसडीओ सुनील गोयल ने कहा कि पानी पैदा करने का कोई स्रोत नहीं है, जितना पानी आयेगा, उतनी सप्लाई दी जाएगी। एसडीओ ने किसानों के रवैये को असंवैधानिक और गैरसामाजिक बताया। वहीं बेलदार से दुर्व्यवहार के आरोपी किसानों के खिलाफ चौटाला चौकी में शिकायत दर्ज की जा रही है।