ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलेगा चतुर्वेद पारायण महायज्ञ : स्वामी संपूर्णानंद

देश व विदेश से पहुंचेंगे विद्वान व सनातनी लोग
कुरूक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के योग भवन में पत्रकारों से बातचीत करते स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती। -हप्र
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 30 जनवरी (हप्र)

वेद-विद्या शोध संस्थान के तत्वावधान में 1 से 12 फरवरी तक चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम रोड धर्मशाला के सामने ब्रह्मसरोवर योग भवन पर होगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक आर्य समाज के विद्वान संयासी व अंतर्राष्ट्रीय प्रचारक स्वामी संपूर्णानंद ने आयोजन स्थल पर एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की तरह इस वर्ष भी योग भवन में चारों वेदों का यज्ञ जोकि सूर्योदय की पहली किरण से शुरू होगा और सूर्यास्त की अंतिम किरण तक प्रतिदिन चलेगा। स्वामी संपूर्णानंद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह 12 दिवसीय आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती वर्ष समारोह के समापन, आर्य समाज के स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने व अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश के 150 वर्ष पूरे होने को लेकर इस कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आर्य जगत के प्रसिद्ध विद्वान और राजनीति से जुड़े लोग और संन्यासी व सनातन धर्म से जुड़े लोग भाग लेकर यज्ञ में आहुति देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद कुरूक्षेत्र के वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी, चौधरी अजमेर सिंह, आर्य दिलबाग लाठर, नरेंद्र आर्य, संजू खेडी रामनगर, धर्मबीर सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement