मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरवाना के बाढ़ग्रस्त इलाके में चार्ली टॉरनेडो मशीन करेगी छिड़काव

रणदीप सुरजेवाला ने की जनसेवा के लिए व्यवस्था
नरवाना के बाढ़ग्रस्त इलाके में बीमारियों से बचने के लिए चार्ली टॉरनेडो मशीन से छिड़काव की व्यवस्था के दौरान मौजूद लोग। -निस
Advertisement

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के बाढ़ ग्रस्त और जल भराव ग्रस्त इलाकों में स्वच्छ पेयजल और बीमारियों से बचने के लिए चार्ली टॉरनेडो मशीन से छिड़काव की शुरुआत की है। आज इसकी शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने नरवाना के बाढ़ग्रस्त गांव भिखेवाला से की। चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में बाढ़ व बारिश से लगभग 47 लाख एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि, 6050 से ज्यादा गांव,11 शहर और बेहतर कस्बे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जलभराव ग्रस्त होने के कारण हरियाणा के अधिकतर गांवों में पेयजल व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण इलाकों में बुखार, एलर्जी, खांसी, जुकाम के साथ गंभीर बीमारियां भी महामारी के रूप में फैल रही है।

पिछले दिनों कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है। नरवाना में भी सुरजेवाला ने गांव दनोदा, भिखेवाला, फरैण, इस्माइलपुर समेत दर्जनों जलभराव ग्रस्त गांव का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उन्हें इन समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया। सुरजेवाला की इसी सकारात्मक सोच को अमलीजामा देते हुए आज चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर और बीमारियों से बचाव के लिए चार्ली टॉरनेडो मशीन से दवाइयां का छिड़काव व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया।

Advertisement

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन, हरियाणा कृषक समाज के जींद युवा जिला अध्यक्ष बिंदर चहल फरैण, पार्षद आशुतोष शर्मा, पूर्व जिला पार्षद दर्शना भिखेवाला, मा. राजेश भिखेवाला, मा. होशियार सिंह, रामनिवास लौन, शमशेर कलोदा, पाला राम मलिक, पवन वर्मा, असलम भट्टी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

Advertisement
Show comments