मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रद्धा से भगवान का नाम जपने से सुखी होता है जीवन

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 575वें अवतार दिवस पर बिश्नोई धर्मशाला में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत संगीतमय जांभाणी हरि कथा का शुभारंभ स्वामी राजेंद्रानंद ने हवन के साथ किया। यज्ञ के बाद कथा पंडाल के नये शेड का उद्घाटन हुआ।...
डबवाली स्थित बिश्नोई धर्मशाला में कथा पंडाल के शेड का उद्घाटन करते स्वामी राजेंद्रानंद और अन्य। -निस
Advertisement

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 575वें अवतार दिवस पर बिश्नोई धर्मशाला में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत संगीतमय जांभाणी हरि कथा का शुभारंभ स्वामी राजेंद्रानंद ने हवन के साथ किया। यज्ञ के बाद कथा पंडाल के नये शेड का उद्घाटन हुआ। बिश्नोई सभा कमेटी ने स्वामीजी व अन्य संतों का माल्यार्पण व तिलक कर सम्मान किया। कथा में स्वामी राजेंद्रानंद ने कहा कि वाणी सदैव मधुर होनी चाहिए। अहंकार से दूर रहकर विनम्रता अपनानी चाहिए। शुद्ध विचारों व श्रद्धा से भगवान का नाम जपना जीवन में सुख लाता है। स्नान के समय नाम स्मरण करने से गंगा स्नान का पुण्य मिलता है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई ने किया। दानदाताओं के नाम पढ़े गए और आभार व्यक्त किया गया। समापन पर आरती व प्रसाद वितरण हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बिश्नोई बहुल गांवों से बसें चलाई गईं।

Advertisement
Advertisement