‘जीएसटी दरों में फेरबदल से अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव’
जीएसटी दरों में भारी फेरबदल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव रच दिया है। देश के प्रत्येक व्यक्ति को 22 सितंबर से किसी न किसी रूप में इसका लाभ प्राप्त होगा। इसी को लेकर प्रदेश स्तर पर भी भाजपा ने अपनी कमेटियां गठित की हैं। जिसके स्टेट कनविनर किरण चौधरी एवं घनश्याम दास अरोड़ा को नियुक्त किया है। यमुनानगर जिला स्तरीय कमेटी में गिरीश पुरी, संयोजक, शिव कुमार कम्बोज, मनिद्र आनन्द, व्यास गोयल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। कमेटी सदस्यों ने सोमवार को घनश्याम दास अरोड़ा, कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा को भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। गिरीश पुरी ने बताया कि इस सारे टैक्स बदलावों का लाभ जनता तक पहुंचे एवं इसका क्रियान्वयन पूर्ण लाभ के साथ हो, इसमें प्रदेश एवं केंद्रीय सरकार सतर्कता बरत रही है। ये सारे बदलाव भारत की अर्थव्यवस्था को तीव्रता से विश्वस्तर पर अग्रणी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस संदर्भ में भारतीय उद्योग को चाहे कृषि सेक्टर हो, ऑटो, हाउसिंग, इंश्योरेंस, मैटल सेक्टर, रेलवे, होटल-पर्यटन, घरेलू सामान, सीमेंट, कपड़ा उद्योग, आयात व निर्यात एवं अनेक अन्य जनमानस से संबंधित सेक्टरों में तेजी से लाभ आम जनता को मिलेगा।