चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने घाेषित की 210 करोड़ की छात्रवृत्ति
कैथल, 2 मई (हप्र)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए सीयूसीईटी-2025 के माध्यम से 210 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने हेतु बनाई गई है। यूनिवर्सिटी चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉ. आरएस बावा ने कैथल कोयल पर्यटन केन्द्र में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। प्रो. बावा के अनुसार, 210 करोड़ रुपये में से 170 करोड़ मोहाली कैंपस और 40 करोड़ लखनऊ कैंपस के छात्रों के लिए आवंटित किए गए हैं। छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा के 7250 छात्रों में से 1160 छात्रों को 2023-24 में स्कॉलरशिप मिली है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को भारत की शीर्ष 20 यूनिवर्सिटियों में स्थान मिला है। प्लेसमेंट के क्षेत्र में हरियाणा के 834 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले, जिनमें 469 लड़कियां हैं और 216 छात्रों को एक से अधिक ऑफर मिले। कैथल जिले के 24 छात्रों को 27 जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। रिसर्च व इनोवेशन में विश्वविद्यालय ने अब तक 4300 से अधिक पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 280 पेटेंट हरियाणा के छात्रों के हैं। यूनिवर्सिटी के 150 से अधिक स्टार्टअप में से 32 स्टार्टअप हरियाणा के छात्रों द्वारा लॉन्च किए गए हैं।
एमएकेए ट्रॉफी जीतने वाली पहली यूनिवर्सिटी
बावा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में सर्वाधिक 71 पदकों के साथ एमएकेए ट्रॉफी जीतने वाली यह पहली निजी यूनिवर्सिटी बनी। यूनिवर्सिटी ने खिलाड़ियों के लिए 8.5 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट निर्धारित किया है। 562 लड़कियों सहित 1183 छात्र इस स्कॉलरशिप से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एनसीसी विंग अब तक 43 छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनाने में सफल रहा है।