चमन अग्रवाल बने भाविप महर्षि दयानंद शाखा के अध्यक्ष
अम्बाला शहर, 27 अप्रैल (हप्र)
भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा शहर के निजी होटल में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि सचिन अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय संयोजिका डॉ अंजलि भारती, दायित्व प्रदाता प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मलिक रहे। परंपरा अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन व महिला मंडल द्वारा वंदेमातरम् से की गई। इसके उपरांत पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथिगण का अंगवस्त्र व पौधा भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंच संचालन की शुरुआत सचिव 23-25 राकेश मक्कड़ ने करते हुए अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की व सभी का इस दौरान सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने शाखा के संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता, अपनी कार्यकारिणी टीम, सदस्यगण, महिला मंडल, युवा शक्ति, सहयोगी व मीडिया का अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए धन्यवाद किया व नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए सभी से समय प्रतिबद्धता की अपील की। इसके उपरांत दायित्व प्रदाता प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मलिक ने नई टीम को शपथ दिलाकर दायित्व प्रदान किया जिसमें अध्यक्ष के रूप में चमन अग्रवाल, सचिव के रूप में अंकुर गोयल, वित्त सचिव के रूप में अमित चानना, महिला संयोजिका के रूप में मंजू अग्रवाल व मीनाक्षी एबट, संयोजक के रूप में कृष्ण, मनोज, शैलेन्द्र अरोड़ा सम्मिलित हैं।