Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

' चलो जीते हैं ' पीएम मोदी के बचपन और विचारों पर आधारित प्रेरणात्मक फिल्म : अजय गौड़

'चलो जीते हैं' , फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की संघर्षपूर्ण यात्रा पर आधारित एक आदर्श फिल्म है। फरीदाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने फिल्म को एक आदर्श और प्रेरणात्मक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सोमवार को मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर फिल्म को देखते हुए। साथ हैं जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पंकज सिंगला, धर्मवीर भड़ाना व शोभित अरोड़ा।- हप्र
Advertisement

'चलो जीते हैं' , फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की संघर्षपूर्ण यात्रा पर आधारित एक आदर्श फिल्म है। फरीदाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने फिल्म को एक आदर्श और प्रेरणात्मक कृति बताते हुए कहा कि फिल्म स्वामी विवेकानंद के उस विचार से प्रेरित है। वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।

'चलो जीते हैं आत्मचिंतन को करती है प्रेरित'

यह फिल्म आत्मचिंतन, जीवन के उद्देश्य और कर्तव्यबोध जैसे गहरे विषयों पर सोचने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में नैतिक जागरूकता, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देना है। मोदी जी ने जिन कठिनाइयों का सामना किया, उन्हीं को उन्होंने अपनी शक्ति बना लिया और आज वे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पंकज सिंगला, धर्मबीर भडाना, मूलचंद मित्तल, विनोद गुप्ता, वजीर सिंह डागर, शोभित अरोड़ा, अजीत नम्बरदार, राज मदान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा फरीदाबाद द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक लघु फिल्म चलो जीते हैं, का प्रदर्शन किया जा रहा है।

पीवीआर पेबल डाउन टाउन मॉल में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, भाजपा कार्यकर्ताओं और फरीदाबाद की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर डॉक्युमेंट्री फिल्म चलो जीते हैं का अवलोकन किया ।

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि चलो जीते हैं, फिल्म न केवल नरेंद्र मोदी के जीवन का प्रतिबिम्ब है, बल्कि हर उस भारतीय के लिए प्रेरणा है, जो समाज सेवा, नैतिकता और राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर होना चाहता है।

मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ बच्चों के लिए प्रेरणादायक : सपरा

Advertisement
×