बापौली ब्लाक समिति के चेयरमैन को भेजा जेल
पानीपत, 1 जुलाई (हप्र)
बापौली ब्लॉक समिति के चेयरमैन जोनी रावल की तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर बापौली थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी जोनी रावल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी जोनी के पास से उसका मोबाईल फोन बरामद किया है। आरोपी ने अपने उसी फोन में आत्महत्या करने वाली आंगनवाडी वर्कर की अश्लील विडियो बनाई थी और उसको अपने दोस्तों में वायरल कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी चेयरमैन जोनी रावल के फोन को जांच के लिये लैब में भिजवा दिया गया है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन से कई राज खुल सकते है। बता दे कि बापौली थाना क्षेत्र के गांव की आंगनवाड़ी वर्कर ने 19 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया था और 21 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने बापौली थाना पुलिस को शिकायत देकर चेयरमैन जोनी रावल पर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने व ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। बापौली थाना पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर बापौली ब्लाक समिति के चेयरमैन जोनी रावल सहित 5 लोगों पर विभिन्न धाराओं में 14 जून को केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 27 जून की रात को जोनी को गिरफ्तार किया था और 28 जून को न्यायालय में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था।