मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चेयरमैन डाॅ. बलियाला ने की एससी-एसटी एक्ट से संबंधित केसों की सुनवाई

स्थानीय पंचायत भवन में शुक्रवार को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डाॅ. रविंद्र बलियाला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एससी-एसटी एक्ट से संबंधित 58 से ज्यादा केसों की जनसुनवाई की गई। इस...
सिरसा में शुक्रवार को एससी-एसटी एक्ट से संबंधित केसों की जनसुनवाई करते आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला व अन्य। -हप्र
Advertisement

स्थानीय पंचायत भवन में शुक्रवार को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डाॅ. रविंद्र बलियाला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एससी-एसटी एक्ट से संबंधित 58 से ज्यादा केसों की जनसुनवाई की गई। इस दौरान आयोग के उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा डाॅ. मयंक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, जिला परिषद के सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र, आयोग के उपाध्यक्ष विरेंद्र बड़गुर्जर, सदस्य रतनलाल बामणिया तथा रवि कुरुक्षेत्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान आयोग के समक्ष अनुसूचित जाति से जुड़े 58 से अधिक मामलों की समीक्षा की और कई मामलों में परिवादी द्वारा संतुष्ट न जाहिर करने पर आयोग ने रिपोर्ट मांगी। सूची में रखे गए 58 मामलों के अलावा करीब 15 अन्य मामलों को भी आयोग ने सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

Advertisement

रानियां थाना में दर्ज मुकदमे में पुलिस कार्रवाई से संबंधित पूरी रिपोर्ट 15 दिन में कमीशन को भेजने के निर्देश दिए। थाना सिरसा में दर्ज मारपीट संबंधी मामले में शिकायतकर्ता द्वारा पक्ष रखने के बाद आयोग ने पुलिस की रिपोर्ट मांगी।

Advertisement