चेयरमैन देव कुमार शर्मा बोले- किसान हितों से कोई समझौता नहीं
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिलावटी बीज और नकली खाद-कीटनाशक से फसलें खराब होने की शिकायतें बढ़ रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने विक्रेताओं को साफ-सुथरा कारोबार करने और विभागीय अधिकारियों को किसानों को खरीददारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों से जागरूक करने के निर्देश दिए। वे स्थानीय किसान भवन में कृषि विभाग की ओर से आयोजित बीज, खाद एवं कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। चेयरमैन ने अधिकारियों को अबूबशहर में धान की फसल में हुए नुकसान की कमेटी बनाकर जांच करने को कहा।
बैठक में उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अमित शर्मा, तकनीकी सहायक डॉ. रामपाल और खंड कृषि अधिकारी डॉ. सुरेश मौजूद रहे।
डॉ. अमित शर्मा ने चेतावनी दी कि एफसीओ 1985 के नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में पार्षद सुनील जिंदल, एसोसिएशन प्रधान अजनीश धारणिया, नरेश कुमार और शामलाल जिंदल सहित विक्रेता उपस्थित रहे।